
मध्यप्रदेश में इस बार फर्स्ट टाइम और युवा वोटर निर्णायक भूमिका में हो सकते हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक बीते पांच साल में ऐसे वोटर्स की संख्या सीधे डबल हो गई है. मध्यप्रदेश में इस बार 50 लाख फर्स्ट टाइम वोटर विधानसभा चुनाव में वोट डालेंगे. आयोग के मुताबिक राज्य में 2018 से लेकर 2023 तक हर साल 10 लाख नए वोटर जुड़े हैं.
अनुपम राजन के मुताबिक चुनाव आयोग का मुख्य फोकस युवाओं को इस लिस्ट में जोड़ना है ताकि नए वोटर्स ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ सकें. आयोग के अधिकारी लगातार स्कूल और कॉलजों में इसको लेकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं. आयोग ने खुद भी अपील की है सभी युवा आगे आकर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाएं.