विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2023

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में 'फर्स्ट टाइम वोटर' निर्णायक भूमिका में

मध्यप्रदेश में इस बार फर्स्ट टाइम वोटर निर्णायक भूमिका में हो सकते हैं. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक ऐसे वोटर्स की संख्या बीते 5 साल में डबल हो गई है.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में 'फर्स्ट टाइम वोटर' निर्णायक भूमिका में

मध्यप्रदेश में इस बार फर्स्ट टाइम और युवा वोटर निर्णायक भूमिका में हो सकते हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक बीते पांच साल में ऐसे वोटर्स की संख्या सीधे डबल हो गई है. मध्यप्रदेश में इस बार  50 लाख फर्स्ट टाइम वोटर विधानसभा चुनाव में वोट डालेंगे. आयोग के मुताबिक राज्य में 2018 से लेकर 2023 तक हर साल 10 लाख नए वोटर जुड़े हैं. 

अनुपम राजन के मुताबिक चुनाव आयोग का मुख्य फोकस युवाओं को इस लिस्ट में जोड़ना है ताकि नए वोटर्स ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ सकें. आयोग के अधिकारी लगातार  स्कूल और कॉलजों में इसको लेकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं. आयोग ने खुद भी अपील की है सभी युवा आगे आकर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाएं. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close