
Chhattisgarh News: गुरुवार को एक्जिट पोल्स (exit polls) के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. कई अलग-अलग एजेंसियों ने अलग-अलग राज्यों के अपने-अपने Exit Polls के आंकड़े जारी कर दिए हैं. 90 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) वाले छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में Dainik Bhaskar के अनुमान के अनुसार यहां कुछ भी साफ नहीं है. Dainik Bhaskar के अनुमान के अनुसार यहां कांग्रेस को 46 से लेकर 55 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बीजेपी को यहां 35 से लेकर 45 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. Dainik Bhaskar के अनुसार यहां अन्य को शून्य से लेकर 10 सीटें भी मिल सकती है. यानी यहां पर अन्य निर्णायक साबित हो सकते हैं.
बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर लेकिन एज कांग्रेस के पास
Dainik Bhaskar के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को अधिकतम बहुमत से एक सीट कम मिलने का अनुमान है, वहीं कांग्रेस को कम से कम 46 सीटें मिलने का अनुमान है. यानी इस एग्जिट पोल के अनुसार भी ऐसा ही लग रहा है कि यहां पर कांग्रेस की सरकार बन सकती है. लेकिन असली कहानी को 3 तारीख के नतीजों के बाद ही साफ होगी.
अन्य को मिल सकती है शून्य से लेकर 10 सीटें
इस एग्जिट पोल में अन्य को अधिकतम 10 सीटें दी गई है, जबकि अन्य एग्जिट पोल में अन्य को 5 सीटों के अंदर सिमटता हुआ दिखाया गया है. अगर इस एग्जिट पोल की माने तो अन्य भी यहां एक महत्वपूर्ण फैक्टर हो सकता है. कांग्रेस और बीजेपी में टक्कर तो दिख रही है, लेकिन इस एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार यहां पर भी कांग्रेस को हल्की बढ़त मिलती दिख रही है.
छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को विधानसभा चुनावों की वोटिंग हुई थी, जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. प्रदेश में 90 विधानसभा सीटें हैं, यानी सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 46 सीटें चाहिए होंगी.