
Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तीसगढ़ में चौंकाने वाले रुझान सामने आ रहे हैं. यहां सुबह 11.15 बजे करीब बीजेपी को बहुमत मिल गया है. यहां बीजेपी को 49 सीटें और कांग्रेस को 40 सीटें मिलती दिख रही है. हालांकि, आपको बता दें, जब मतगणना शुरू हुई थी तो कांग्रेस को रुझानों में तेजी से बढ़त मिली थी और वह बहुमत का आकड़ा पार कर गई थी. लेकिन दोपहर आते-आते मामला उलट होते दिखने लगा. अब बीजेपी बहुमत के आंकड़ों के पार है जबकि कांग्रेस बहुमत से पीछे दिख रही है.
आपको बता दें, 90 विधानसभा सीट वाली छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए 46 सीटें चाहिए. वहीं, बीजेपी रुझानों में 49 सीट पर दिखने लगी है.
कई बड़े सीटों पर कांग्रेस चल रही है पीछे
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कई बड़े नेता पीछे दिख रही है. वहीं, सीएम भूपेश बघेल को पाटन सीट पर भतीजे विजय बघेल से कड़ी टक्कर मिल रही है. हालांकि, दोनों आगे पीछे चल रहे हैं. कभी भूपेश आगे बढ़ रहे हैं तो कभी बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल आगे दिखते हैं. वहीं, डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव शुरुआत में काफी पीछे चल रहे थे. हालांकि, अब वह आगे निकले हैं.
जगदलपुर, चित्रकोट, दुर्ग अहिवारा, दुर्ग ग्रामीण, बैकुंठपुर, कवर्धा जैसी सीटों पर बीजेपी आगे दिख रही है.
आधे घंटे में नेक टू नेक फाइट पर पहुंचे रुझान
जहां 11.15 में बीजेपी को रुझानों में बढ़त मिली थी वहीं, आधे हीं घंटे बाद रुझान नेक टू नेक फाइट पर पहुंच गई. 11.45 बजे बीजेपी 45 सीट और कांग्रेस 44 सीट पर पहुंच गई. यानी अब दोनों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है.
वहीं, भूेपश बघेल को जिस तरह से उनके भतीजे टक्कर दे रहे हैं. उससे ये भी लग रह है कि, कहीं भूपेश के हाथ से बाजी निकल भी सकती है.
यह भी पढ़ेंः एक फोन कॉल ने बदल दी Raman Singh की राजनीतिक जिंदगी, जानिए कैसा है उनका Political सफर