
Chhattisgarh Election Results 2023:छत्तीसगढ़ में चौंकाने वाले रुझान सामने आ रहे हैं. यहां पाटन सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel)अपने ही भतीजे विजय बघेल से पीछे चल रहे हैं. वहीं राजनंदगांव में भी रमन सिंह (Raman Singh) पीछे चल रहे हैं. छत्तीसगढ़ में इसके अलावा दिग्गजों की बात करें तो दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू(Tamradhwaj Sahu), अंबिकापुर से टी एस सिंहदेव, कोंडागांव से मोहन मरकाम और सक्ती से चरण दास महंत आगे चल रहे हैं. जबकि पाटन से जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी, अंतागढ़ से विक्रम उसेंडी और जांजगीर चंपा से बीजेपी के नारायण चंदेल पीछे चल रहे हैं. हालांकि ये अभी शुरुआती रूझान अंतिम नतीजों में इसमें कुछ भी फेरबदल संभव है.