Chhattisgarh 2018 Assembly Elections : छत्तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव (CG Assembly Election 2nd Phase) के दूसरे चरण की तैयारियों लग पूरी हो चुकी हैं. 17 नवंबर को प्रदेश में दूसरे फेज की वोटिंग होगी. चुनाव परिणामों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के अपने-अपने दावे हैं. लेकिन पिछले चुनाव का बात करें तो लंबे समय तक सत्ता से दूर रही कांग्रेस पार्टी ने 90 में से 68 सीट जीतते हुए अपनी सरकार बनाई. आइए जानते हैं पिछले चुनाव में किस पार्टी को किस चरण में कितने % वोट और सीटें मिलीं?
पहले चरण में कैसा था परिणाम?
छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव 2018 के परिणाम बताते हैं कि पहले चरण में 20 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी, जिनमें से बीजेपी को 2, कांग्रेस को 17 और बीएसपी+जेसीसीजे (बहुजन समाज पार्टी + जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)) को एक सीट मिली थी. ये एक सीट जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी को मिली थी.
दूसरे चरण में किसको कितनी सीट?
पहले चरण में 70 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी, जिनमें से बीजेपी को 13, कांग्रेस को 51 और बीएसपी+जेसीसीजे (बहुजन समाज पार्टी + जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)) को 6 (जेसीसीजे को 4 और बीएसपी को 2) सीट मिली थी.
कुल 90 सीट और वोट प्रतिशत पर नजर दौड़ाएं तो बीजेपी को 15 सीट (33.0% वोट) , कांग्रेस को 68 सीट (43.0% वोट) और बीएसपी+जेसीसीजे (बहुजन समाज पार्टी + जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)) को 7 सीट (11.5% वोट) (जेसीसीजे को 5 सीट (7.6% वोट) और बीएसपी को 2 सीट (3.9% वोट) ) मिली थी. जबकि अन्य को एक भी सीट नहीं मिली थी लेकिन वोट प्रतिशत 12.5 था.
यह भी पढ़ें : जनजातीय गौरव दिवस : बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय नायक को पीएम मोदी से सीएम शिवराज तक ऐसे किया नमन