
UPSC CSE Final Result 2024: यूपीएससी (UPSC) सिविल सर्विसेज परीक्षा 2024 के परिणामों की घोषणा कर दी गई है, जिसमें गुना जिले के कुंभराज इलाके की देवांगी मीणा ने 764वीं रैंक हासिल की है. यह सफलता उनके और उनके परिवार के लिए एक गर्व का क्षण है. देवांगी मीणा के पिता लीलाधर मीणा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (NFL) में कार्यरत हैं और मां गृहिणी हैं.
देवांगी की शुरुआत पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल NFL, विजयपुर में हुई. उसके बाद उन्होंने दिल्ली में पढ़ाई की. वहीं, देवांगी की यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है. उन्होंने अपनी पढ़ाई में उत्कृष्टता के साथ-साथ मानसिक दृढ़ता और कड़ी मेहनत से UPSC की कठिन परीक्षा को पार किया.
जिले का बढ़ाया मान
देवांगी मीणा की सफलता ने न केवल उनके परिवार का मान बढ़ाया है, बल्कि पूरी जिले को भी गर्व महसूस कराया है. इस उपलब्धि के लिए देवांगी को परिवार और दोस्तों से ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं.
इतने लोगों ने दी थी परीक्षा
सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 16 जून, 2024 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए कुल 9,92,599 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से 5,83,213 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. कुल 14,627 उम्मीदवार लिखित (मुख्य) परीक्षा में उपस्थित होने के लिए योग्य हुए, जो सितंबर, 2024 में आयोजित की गई थी. इनमें से 2,845 उम्मीदवार परीक्षा के व्यक्तित्व परीक्षण के लिए चुने गए. आकिर में कुल 1009 उम्मीदवारों (725 पुरुष और 284 महिलाएं) को विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा अनुशंसित किया गया है.
ये भी पढ़ें- UPSC CSE Final Result 2024: यूपीएससी का आया फाइनल रिजल्ट, टॉप-5 में तीन युवतियां, शक्ति दुबे ने हासिल की पहली रैंक