MP NEET UG 2023 Counselling: ऑफिस ऑफ कमिशनर मेडिकल एजुकेशन, मध्य प्रदेश ने एमपी नीट यूजी काउंसलिंग दूसरे राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है. ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक च्वाइस फाइलिंग, च्वाइस लॉकिंग प्रोसेस 22 अगस्त से किए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार एमपी नीट यूजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए डीएमई एमपी की आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. एमपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन पिछले महीने से शुरू हैं, पहले राउंड के बाद दूसरे राउंड की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
फुल शेड्यूल
दूसरे दौर के लिए वैकेंसी चार्ट और योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट का प्रकाशन: 22 अगस्त, 2023
नई चॉइस फिलिंग और चॉइस लॉकिंग: 22 से 24 अगस्त, 2023
दूसरे राउंड का आवंटन रिजल्ट : 28 अगस्त, 2023
एमपी नीट यूजी दूसरे राउंड के लिए च्वाइस फाइलिंग और लॉकिंग 24 अगस्त तक किया जा सकता है. वहीं दूसरे राउंड के सीट अवांटन के नतीजे 28 अगस्त तक जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को आवंटित डेंटल या मेडिकल कॉलेज में डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए 29 अगस्त से 3 सितंबर 2023 को शाम 6 बजे तक रिपोर्ट करना होगा.
दूसरे राउंड के प्रवेशित उम्मीदवारों और पहले राउंड के उम्मीदवारों द्वारा एमओपी यूपी राउंड के लिए अपग्रेड करने की इच्छा, जिन्होंने 29 अगस्त से 3 सितंबर, 2023 तक उम्मीदवार के लॉगिन के माध्यम से दूसरे राउंड में अपग्रेड का विकल्प चुन सकते हैं. इस बीच, पहले दौर की तारीखों को भी संशोधित किया गया है.
एडमिशन, अपग्रेडेशन और रजिगनेशन की अंतिम तिथि 14 अगस्त तक है. आवंटन परिणाम 18 अगस्त, 2023 को जारी किया जाएगा और राज्य यूजी काउंसलिंग के पहले दौर में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिशन, अपग्रेडेशन और रजिगनेशन की अंतिम तिथि 19 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी गई है.