Defence News : हाल ही में पुर्तगाल (Portugal के तट के पास नाटो अभ्यास (NATO Exercise ) में नौसैनिक ड्रोन (Naval Drone) देखा गया. दरअसल नाटो एक्सरसाइज के दौरान T-600 नामक हैवी लिफ्ट अनक्रूड एयर सिस्टम (Uncrewed Air System) का प्रदर्शन हुआ, जिसके द्वारा टारपीडो भी लॉन्च किया गया है.
किसने बनाया है यह ड्रोन?
REPMUS (रोबोटिक एक्सपेरिमेंटेशन एंड प्रोटोटाइपिंग विद मैरीटाइम अनक्रूड सिस्टम्स) के नाम से जाने जाने वाले इस अभ्यास में आयरलैंड और स्वीडन के साथ 15 नाटो साझेदार शामिल थे. टी-600 ड्रोन का नाम टर्मिनेटर के नाम पर रखा गया है. इसको बीएई सिस्टम्स और मलॉय एयरोनॉटिक्स द्वारा बनाया गया है. नाटो प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान इसे तैनात किया गया था, जिसके दौरान एक मानव ऑपरेटर ने क्वाडकॉप्टर को समुद्र तक उड़ाया, जहां उसने टॉरपीडो को गिराया.
You've seen drones before, but not like this.
— BAE Systems Air (@BAESystemsAir) September 27, 2023
In partnership with Malloy Aeronautics, we recently demonstrated the T-600 heavy lift, all-electric vertical take-off and landing (eVTOL) demonstrator aircraft, at a recent NATO event in Portugal. 👇https://t.co/f1gCRbbKwc pic.twitter.com/nXe6rwhkoa
पहली बार किसी ड्रोन ने ऐसा प्रदर्शन किया
अभ्यास में प्रदर्शन के दौरान, एक "स्टिंग रे" ट्रेनिंग वर्जन पनडुब्बी रोधी टारपीडो को गिराया गया, यह पहली बार था कि जब किसी ड्रोन ने समुद्री मिशन के हिस्से के रूप में इस तरह के हथियार को तैनात किया गया. प्राथमिक लक्ष्य टी-600 की पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमताओं के साथ-साथ स्वचालित रसद (Automated Logistics), पुनः आपूर्ति (Resupply), हताहत निकासी (Casualty Evacuation)और अन्य कार्यों के लिए इसकी क्षमता का प्रदर्शन करना था.
यह भी पढ़ें : Twitter से आधा हुए X के विज्ञापन, सालभर में करीब 36 अरब डॉलर कम हुई एलन मस्क की कंपनी की वैल्यू