Helicopter Crash Video: मंगलवार को एक बहुत रोचक वीडियो सामने आया. इसमें बीच हवा में सेना के दो हेलीकॉप्टर (Navy Helicopter Crash in Air) आपस में भिड़ते हुए नजर आए. वीडियो मलेशिया (Malaysia) का बताया गया. हादसे में कुल 10 लोगों के मौत की खबर सामने आई. दरअसल, यह हादसा एक खास नेवी रिहर्सल (Malaysian Navy Rehearsal Program) के दौरान हुआ. मलेशिया की रॉयल मलेशियाई नेवी (Royal Malaysian Navy) कार्यक्रम की अभ्यास के दौरान दोनों मिलिट्री हेलिकॉप्टर (Malaysian Helicopter Collide) आपस में भिड़ गए. घटने को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया है ये वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) पर वायरल हो गया.
Breaking !
— SR ⁶⁹ (@ultimate_d) April 23, 2024
2 Malaysian military helicopters crashed during a training session with 10 people on board. Condolences to the families of the deceased and speedy recovery to the injured.#HelicopterCrash pic.twitter.com/OEsfj9Bpsf
स्टेडियम में जा गिरा हेलीकॉप्टर
मंगलवार को एक वार्षिक अभ्यास के दौरान दो रॉयल मलेशियन हेलिकॉप्टर बीच हवा में आपस में भिड़ गए. जानकारी के अनुसार, ये दो हेलिकॉप्टर फेनेक एम502-6 और एचओएम एम503-3 बताए गए. वीडियो में नजर आया कि आपस में टकराने के बाद पहला हेलिकॉप्टर पास के स्टेडियम की सीढ़ियों पर जा गिरा और दूसरा एक स्विनिंग पुल में गिर गया. बता दें कि यह खास कार्यक्रम सेना की 90वीं वर्षगांठ पर आयोजित हो रहा है.
ये भी पढ़ें :- Nautapa 2024: मई और जून के महीने में 9 दिनों तक पड़ती है भीषण गर्मी, जानिए- इसे क्यों कहा जाता है नौतपा? इस दौरान ऐसे रखें अपना ध्यान
जांच के लिए गठित किया गया आयोग
मलेशियाई नौसेना ने इस घटना पर बयान देते हुए कहा कि सैन्य परेड के अभ्यास के दौरान यह घटना हुई. इस घटना में नेवी के अधिकारियों ने 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की. जानकारी के अनुसार, ये सभी मारे गए 10 लोग क्रू के ही मेंबर थे. घटना वहां के समय अनुसार मंगलवार को सुबह 9:32 बजे हुई.
ये भी पढ़ें :- Hanuman Jayanti: भोपाल में है अनोखा हनुमान मंदिर, यहां व्हाट्सएप पर अर्जी लगाते हैं भक्त