विज्ञापन
Story ProgressBack

एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक ने किया कारनामा, इंसानी दिमाग में लगाई चिप, मिलेगी इन बीमारियों से राहत

Chip Transplantation in Human Brain: एलन मस्क ने सोमवार को घोषणा करते हुए बताया कि उनकी कंपनी न्यूरालिंक ने रविवार को पहले मानव रोगी में ब्रेन-चिप ट्रान्सप्लांटेशन को सफलता पूर्वक पूरा किया है और मरीज तेजी से ठीक हो रहा है.

एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक ने किया कारनामा, इंसानी दिमाग में लगाई चिप, मिलेगी इन बीमारियों से राहत
फाइल फोटो

Chip Planted in Human Brain by Neuralink: दुनिया के सबसे अमीर (Richest Man in the World) लोगों में शामिल और न्यूरालिंक (Neuralink) के संस्थापक एलन मस्क (Elon Musk) ने दावा किया है कि उनकी कंपनी इंसानी दिमाग में सफलतापूर्वक ब्रेन चिप (Chip Planted in Human Brain) लगाया है. मस्क ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उनकी कंपनी ने रविवार को पहले मानव रोगी में ब्रेन-चिप ट्रान्सप्लांटेशन (Brain Chip Transplantation) किया, जो कि सफल रहा और मरीज तेजी से ठीक हो रहा है. एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस सफल ऑपरेशन के शुरुआती नतीजे उत्साह बढ़ाने वाले हैं और ये न्यूरॉन स्पाइक का पता लगाने की उम्मीद जगाते हैं. 

इसके साथ ही एलन मस्क ने बताया कि न्यूरालिंक के पहले प्रोडक्ट को टेलीपैथी कहा जाएगा. वहीं इस संबंध में कंपनी ने कहा कि उसका मकसद न्यूरोलॉजिकल डिस्ऑर्डर से पीड़ित लोगों के जीवन को आसान बनाना है.

इन बीमारियों से मिलेगी राहत

एलन मस्क ने न्यूरालिंक कंपनी की शुरुआत 2016 में एक स्टार्टअप के तौर पर की थी. इस कंपनी का लक्ष्य इंसानी दिमाग और कंप्यूटर के बीच कम्युनिकेशन चैनल बनाना है. बता दें कि न्यूरालिंक कंपनी ने एक ऐसी चिप बनाई है, जिसे सर्जरी की मदद से इंसानी दिमाग में प्लांट किया जाएगा. ये चिप इंसानी दिमाग की तरह ही काम करेगी. इसकी मदद से दिमाग और नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर की समस्या से परेशान लोगों को इलाज में मदद मिलेगी और वे ठीक हो सकेंगे.

बीते साल मिली थी परीक्षण की मंजूरी

न्यूरालिंक को पिछले साल अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (AFA) ने इंसान के मस्तिष्क प्रत्यारोपण का परीक्षण करने यानी इन-ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी दी थी. न्यूरालिंक अपने माइक्रो चिप का उपयोग कर पैरालिसिस और ब्लाइंडनेस (Paralysis and Blindness) जैसी बीमारियों के इलाज में मदद करेगी. इसके साथ ही यह चिप कुछ विकलांग लोगों को कंप्यूटर और मोबाइल तकनीकी का उपयोग करने में भी मदद करती है. आपको बता दें कि इंसानों से पहले इस चिप का परीक्षण बंदरों में किया गया था. इस चिप को इंसानी दिमाग से मिलने वाले सिग्नल को डिकोड करने और ब्लूटूथ की मदद से उसकी जानकारी देने के लिए डिजाइन किया गया है.

ये भी पढ़ें - 36 घंटे के अंदर भारतीय नौसेना का दूसरा सफल ऑपरेशन, 17 ईरानियों के बाद 19 पाकिस्तानियों को भी बचाया

ये भी पढ़ें - महात्मा गांधी की पुण्यतिथि: बापू का जबलपुर से रहा है गहरा रिश्ता, नर्मदा नदी में प्रवाहित की गई थी अस्थियां

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
36 घंटे के अंदर भारतीय नौसेना का दूसरा सफल ऑपरेशन, 17 ईरानियों के बाद 19 पाकिस्तानी नाविकों को भी बचाया
एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक ने किया कारनामा, इंसानी दिमाग में लगाई चिप, मिलेगी इन बीमारियों से राहत
Former PM Imran Khan got a shock before the general elections in Pakistan Imran Khan and Shah Mehmood Qureshi sentenced to 10 years Jail in state secret leak case
Next Article
आम चुनाव से पहले इमरान खान को लगा झटका, स्टेट सीक्रेट लीक मामले में पूर्व PM को हुई 10 साल की सजा
Close
;