विज्ञापन

अमेरिका में ट्रंप युग की शुरुआत... शपथ ग्रहण में ये लोग रहे मौजूद

Trump Inauguration: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. इस अवसर पर विश्व के कई नेता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया और अपनी योजनाओं के बारे में बात की. इस समारोह में एलन मस्क, जेफ बेजोस, मार्क जुकरबर्ग और अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया.

अमेरिका में ट्रंप युग की शुरुआत... शपथ ग्रहण में ये लोग रहे मौजूद
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump Oath Ceremony: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद (US Presidential Inauguration) के शपथ के साथ ही यहां एक बार फिर ट्रंप युग की शुरुआत हो रही है. वाशिंगटन डीसी में आयोजित भव्य समारोह में कई देशों की हस्तियां इस खास पल का गवाह रहीं. इस समारोह में व्यवसायी, राजनेता और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे.
डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे हुआ. इस मौके पर ट्रंप अपने समर्थकों को संबोधित किया और आने वाले समय में अपनी योजनाओं पर बात की. 

एलन मस्क और जेफ बेजोस जैसे बड़े उद्योगपति रहे मौजूद

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क, जो ट्रंप के चुनाव अभियान का हिस्सा रहे हैं, इस आयोजन में प्रमुख भूमिका निभा रहे थे. उनके साथ अमेजन के मालिक जेफ बेजोस, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और टिक-टॉक के सीईओ शॉ च्यू जैसे बड़े नाम भी समारोह में शिरकत कर रहे थे.

भारत से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लिया भाग

भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर इस कार्यक्रम में भाग ले रहे थे. इसके अलावा, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली और चीन के उप-राष्ट्रपति हान झेंग भी उपस्थित थे.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी रहे मौजूद

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में अमेरिका के कई पूर्व राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी शामिल हुए. पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बराक ओबामा जैसे दिग्गज नेता कार्यक्रम का हिस्सा थे. वर्तमान उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस और हिलेरी क्लिंटन भी इस मौके पर मौजूद थीं. जो बाइडेन, जो अभी निवर्तमान राष्ट्रपति हैं, भी समारोह में शामिल हुए. 

ट्रंप युग की शुरुआत

आने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पहले दिन कई कार्यकारी कार्रवाई करने का वादा कर रहे हैं, और उनके हस्ताक्षर के लिए पहले से ही कार्यकारी आदेश तैयार हैं. वे आदेश विविधता, समानता और समावेशन निधि को समाप्त करेंगे, सीमा पार करने वालों पर नकेल कसेंगे और तेल और प्राकृतिक गैस उत्पादन पर विनियमन को आसान बनाएंगे. रिपब्लिकन ने दर्जनों कार्रवाइयों का वादा किया है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वह अपने पहले दिन उन सभी को करने के अपने वादे को पूरा करेंगे या नहीं. 

ये भी पढ़े: Viral Girl Monalisa: इंदौर की मोनालिसा के लिए 'खूबसूरती' बनी परेशानी ! क्यों वायरल गर्ल को छोड़ना पड़ा महाकुंभ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close