
HIV Virus Outbreak: सेंट्रल एशियाई देश अफगानिस्तान (Afghanistan) में एड्स (Acquired Immuno Deficiency Syndrome) पीड़ित नए मरीजों के संख्या में अचानक वृद्धि देखी गई है. अफगान में तालिबानी राज (Taliban) आने के बाद अफगानिस्तान में एचआईवी पॉजिटिव नए मरीजों की पुष्टि का यह पहला मामला आया है. अफगानिस्तान में नवंबर 2022 में अफगान पर तालिबानियों ने कब्जा किया था.
अब तक अफगानिस्तान में एचआईवी के कुल 3,700 मामले सामने आए
बताया जाता है कि नए मरीजों के मिलने के बाद अफगानिस्तान में काबिज तालिबानी सरकार पूरे देश में एचआईवी/एड्स से पीड़ित व्यक्तियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही हैं. मंत्रालय के प्रवक्ता शराफत जमान अमरखेल के अनुसार 1989 से अब तक अफगानिस्तान में एचआईवी के कुल 3,700 मामले सामने आए हैं.
फिलहाल, एचआईवी संक्रमित 1,400 मरीजों का चल रहा है उपचार
गौरतलब है अफगानिस्तान में एचआईवी वायरस से संक्रमित 1,400 लोग उपचार प्राप्त कर रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के 2023 के आंकडों के मुताबिक पिछले साल अफगानिस्तान की एक प्रतिशत आबादी एचआईवी/एड्स से प्रभावित थी. मंत्रालय ने बताया था कि संक्रामक नियंत्रण कार्यक्रम के माध्यम से 3,492 व्यक्तियों की सहायता की गई.
साल 1998 से हर साल 1 दिसंबर को मनाया जाता है विश्व एड्स दिवस
साल 1998 से मनाए जा रहे विश्व एड्स दिवा का उद्देश्य इस गंभीर बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना है. संक्रमित बीमारी के लक्षण तीन चरणों में दिखाई देते हैं. शुरुआत में मरीज को सुपरफिशियल इन्फेक्शन का अनुभव होता है. इसके बाद यह बीमारी बढ़ती जाती है, जिससे बाद अक्सर मरीज को कमजोरी और गंभीर सूजन का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें-Cyber Fraud: मिलेगा हर मुश्किल का समाधान, यहां इकट्ठा हो रहे साइबर विशेषज्ञ, लगाएंगे साइबर की पाठशाला