
भारत ने चांद पर अपना झंडा बुलंद कर दिया है. इस उपलब्धि के बाद पूरी दुनिया में भारत की वाहवाही हो रही है. ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए देश और दुनिया से बधाइयों का तांता लग गया है. 23 अगस्त की शाम को भारत ने इतिहास रच दिया. चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान 3 को इसरो ने सफलतापूर्वक उतरा. गूगल ने इस पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए बहुत ही शानदार डूडल बनाया है जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस डूडल को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
ट्वीट देखें
You'll catch us smiling every time we open the Google homepage today ☺
— Google India (@GoogleIndia) August 24, 2023
Here's celebrating the historic feat by @isro's #Chandrayaan3 and the first landing on the moon's south pole, with this #GoogleDoodle 🌕 pic.twitter.com/IIWcx4e6v2
इस ऐतिहासिक पल को सेलिब्रेट करते हुए इसरो (ISRO) को इस सफलता के लिए गूगल (Google) ने भी शुभकामनाएं दी हैं. देशवासी इस डूडल को बहुत ही सम्मान के साथ देख रहे हैं.
गूगल की खासियत है कि किसी भी बेहतरीन मौके को खास बनाने के लिए खास तरह से डूडल बनाता ही रहता है. इस डूडल को देखने के बाद लोग बहुत ही ज्यादा अच्छा लग रहा है.