विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2023

Chandrayaan 3 की सफलता पर गूगन ने खास तरीके से बनाया डूडल, लोगों को पसंद आ रहा है

इस ऐतिहासिक पल को सेलिब्रेट करते हुए इसरो (ISRO) को इस सफलता के लिए गूगल (Google) ने भी शुभकामनाएं दी हैं. देशवासी इस डूडल को बहुत ही सम्मान के साथ देख रहे हैं.

Chandrayaan 3 की सफलता पर गूगन ने खास तरीके से बनाया डूडल, लोगों को पसंद आ रहा है

भारत ने चांद पर अपना झंडा बुलंद कर दिया है. इस उपलब्धि के बाद पूरी दुनिया में भारत की वाहवाही हो रही है. ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए देश और दुनिया से बधाइयों का तांता लग गया है.  23 अगस्त की शाम को भारत ने इतिहास रच दिया. चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान 3 को इसरो ने सफलतापूर्वक उतरा. गूगल ने इस पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए बहुत ही शानदार डूडल बनाया है जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस डूडल को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

गूगल ने अपने एक्स (ट्विटर) पेज पर लिखा, कि आज का #GoogleDoodle चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहली बार उतरने का जश्न है. बता दें कि इस मिशन की कामयाबी के साथ भारत दक्षिणी ध्रुव पर जाने वाला पहला देश बन गया है.

ट्वीट देखें

इस ऐतिहासिक पल को सेलिब्रेट करते हुए इसरो (ISRO) को इस सफलता के लिए गूगल (Google) ने भी शुभकामनाएं दी हैं. देशवासी इस डूडल को बहुत ही सम्मान के साथ देख रहे हैं.

गूगल की खासियत है कि किसी भी बेहतरीन मौके को खास बनाने के लिए खास तरह से डूडल बनाता ही रहता है. इस डूडल को देखने के बाद लोग बहुत ही ज्यादा अच्छा लग रहा है.
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close