साल के शुरुआत के दूसरे सप्ताह में मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है. कड़ाके की ठंड के बीच अब मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश के आसार हैं.कड़ाके की ठंड केबीच मध्य प्रदेश में 11 और 12 जनवरी, 2025 को बारिश होने की संभावना जताई गई. बारिश प्रदेश के 25 जिलों में होगी. इसके साथ ही कई जिलों में ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है. हालांकि 2-3 दिनों बाद प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर फिर से शुरू हो जाएगा.