Madhya Pradesh Fake Currency Case: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में नकली नोटों का एक सनसनीखेज मामला सामने आया था. यहां एक मदरसे में पढ़ाने वाले मौलाना के कमरे से लाखों रुपए के नकली नोट बरामद हुए. इस खुलासे के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है और अब इस पूरे नेटवर्क की गुत्थी सुलझाने के लिए SIT (Special Investigation Team) गठित कर दी गई है. बताया जा रहा है कि इस मामले में सुरक्षा एजेंसियां भी एक्टिव हो गई हैं और जल्द आरोपियों से पूछताछ कर सकती हैं. #khandwa #FakeCurrencyCase #KhandwaFakeNotes #MadrasaTeacherArrest #CounterfeitMoney #SITInvestigation #NIA #MPPolice #KhandwaNews #NationalSecurity #BreakingNewsIndia