Indore Metro 2025 Update: इंदौर के विकास की दिशा में एक बड़ा फैसला लिया गया है. अब शहर की मेट्रो खजराना से बड़ा गणपति तक अंडरग्राउंड चलेगी. ये फैसला विकास कार्यों की समन्वय बैठक में हुआ, जिसमें विभागीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्वीकार किया कि कुछ इलाकों में मेट्रो निर्माण “अनियोजित” तरीके से हुआ, जिससे शहर की सुंदरता पर असर पड़ा. उन्होंने कहा कि अब योजना में सुधार कर नई दिशा दी जाएगी. #indorenews #indoremetro #kailashvijayvargiya #madhyapradeshnews #breakingnews