Indore Shastri Bridge में चूहों ने कुतर डाला Bridge, बना दिया 5 Feet का गड्ढा !

  • 2:46
  • प्रकाशित: नवम्बर 03, 2025

Indore Old Shastri Bridge: इंदौर शहर के सबसे पुराने पुलों में शुमार शास्त्री ब्रिज में रविवार को अचानक 5 फीट का गड्ढा उभर आया. गनीमत रही कि ब्रिज में जब 5 फीट गड्ढा उभरा, तब पुल पर आवाजाही कम थी, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. नगर निगम की टीम जब किसी और काम से पुल के पास पहुंची थी तब पता चला कि पुल के नीचे चूहों ने बिल बना रखे थे, जिस वजह से मिट्टी खोखली हो गई और गड्ढा हो गया था. 

संबंधित वीडियो