Launching of Samadhan Yojana: सीएम डॉ. मोहन यादव आज राजधानी में समाधान योजना का शुभारंभ किया. बिजली बिल के बकायादारों के लिए समर्पित समाधान योजना को सीएम ने एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के कार्यालय में शुभारंभ किया. समाधान योजना के तहत सरकार बकाया बिल के भुगतान पर उपभोक्ताओं को सरचार्ज में छूट दे रही है. #MohanYadav #SamadhanYojana #ElectricityBill #MPGovernment #ConsumerRelief #madhyapradesh