धार (Dhar) के धामनोद से एक बड़ी खबर! मुकुंद अग्रवाल ने CA फाइनल परीक्षा में पूरे देश में पहला स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है. 600 में से 500 अंक लाकर मुकुंद ने न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे प्रदेश और धामनोद का नाम रोशन किया है.