Government School of Balaghat: भारतीय संविधान में शिक्षा को मूल अधिकारों में शामिल किया गया है. यानी की हर बच्चे का शिक्षा पाना मूल अधिकार है. लेकिन सिस्टम बच्चों को शिक्षा के अधिकार के नाम पर खानापूर्ति कर रही है. इसका एक बड़ा उदाहरण ये सरकारी स्कूल है. इस स्कूल की छत का प्लास्टर बारिश की तरह गिर रहा है. स्कूल के बच्चों को हर दिन डर लगता है कि कहीं ये हम पर कभी गिर तो नहीं जाएगा. इसी स्कूल में कक्षा तीसरी में पढ़ने वाली मानवी कावरे का भी इसी डर के साये में यहां पढ़ती हैं.