मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव स्पेन के दौरे (CM Mohan Yadav Spain Visit) पर हैं. इस दौरान उन्होंने स्पेन के मैड्रिड में आयोजित 'इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश बिजनेस फोरम' को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप भारत के किसी अन्य राज्य में भी उद्योग लगाते हैं, तो आपको मध्य प्रदेश की आवश्यकता होगी. मध्य प्रदेश में वह सब कुछ है जो आप चाहते हैं. इस कार्यक्रम में उन्होंने निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया. इस दौरान मध्य प्रदेश में औद्योगिक निवेश की अपार संभावनाओं पर केंद्रित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई. कार्यक्रम में राज्य के अधिकारियों ने निवेशकों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दीं.