Dhar में Heavy Rain का कहर, निर्माणाधीन Wall ढहने से मासूम की मौत, पिता घायल

  • 2:58
  • प्रकाशित: जुलाई 17, 2025

धार जिले में पीथमपुर के एक तीन मंजिला मकान में निर्माण कार्य जारी था. बुधवार दोपहर करीब दो बजे अचानक हुई तेज बारिश (Heavy Rain) ने हादसे को न्यौता दे दिया. तीसरी मंजिल पर बनाई जा रही दीवार कमजोर साबित हुई और ढहकर नीचे गिर (Wall Collapse) पड़ी. घटना के वक्त बच्ची साक्षी अपने माता-पिता के साथ मकान में सो रही थी. दीवार का एक हिस्सा परिवार पर आ गिरा. बच्ची के सीने पर मलबा गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

संबंधित वीडियो