मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 4.5 करोड़ रुपये कीमत का लाल चंदन जब्त किया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक फरार है. पुलिस का दावा है कि आरोपी फिल्मों से प्रेरित होकर लाल चंदन की तस्करी कर रहे थे. एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान आयशर ट्रैक्टर (क्रमांक MP 44 AB 7371) से 2,260 किलोग्राम लाल चंदन के 180 गठ्टे बरामद किए गए. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपये आंकी गई है.