नीमच (Neemuch) जिले में मक्का की खेती करने वाले किसान इस वक्त काफी परेशान हैं. सोयाबीन (Soyabean) के दामों में गिरावट के चलते ज्यादातर किसानों ने मक्का की खेती की थी, लेकिन अब फसल पर "फॉल आर्मीवर्म" (इडली) का प्रकोप और नील गायों का नुकसान उन्हें चिंतित कर रहा है.