जबलपुर (Jabalpur) जिले में पाटन क्षेत्र के थापक वार्ड का रहने वाला संकेत यादव उत्तर प्रदेश में एसपी बनकर ठगी कर रहा था, जिसे कासगंज पुलिस (यूपी) ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इतना शातिर है कि उसने कासगंज की महिला एसपी के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों को फोन कर धमकाना और उनसे ठगी करना शुरू कर दिया था. एडिशनल एसपी जबलपुर सूर्यकांत शर्मा (Additional SP Jabalpur Suryakant Sharma) ने एनडीटीवी को बताया कि संकेत यादव महज 9वीं कक्षा तक पढ़ा है, लेकिन लंबे समय से धोखाधड़ी और साइबर ठगी जैसे अपराधों में संलिप्त रहा है.