Kanker News : 'नक्सलगढ़' में खूबसूरत Hillstation, Tourists के लिए बना आकर्षण

  • 5:12
  • प्रकाशित: जुलाई 17, 2025

घने जंगलों से घिरे आदिवासी बाहुल्य बस्तर के उत्तर बस्तर की खूबसूरती को रचने में प्रकृति ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी है. प्रकृति ने बस्तर में इतने मनमोहक स्थल रचे हैं, जिन्हें देखकर आपका मन हमेशा वहीं बसने को चाहेगा. मानसून के दिनों और ठंड के समय में बस्तर की खूबसूरती और भी मनमोहक हो जाती है. इसे निहारने हर साल हजारों की संख्या में देश के अलावा विदेशों से भी पर्यटक बस्तर पहुंचते हैं. 

संबंधित वीडियो