घने जंगलों से घिरे आदिवासी बाहुल्य बस्तर के उत्तर बस्तर की खूबसूरती को रचने में प्रकृति ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी है. प्रकृति ने बस्तर में इतने मनमोहक स्थल रचे हैं, जिन्हें देखकर आपका मन हमेशा वहीं बसने को चाहेगा. मानसून के दिनों और ठंड के समय में बस्तर की खूबसूरती और भी मनमोहक हो जाती है. इसे निहारने हर साल हजारों की संख्या में देश के अलावा विदेशों से भी पर्यटक बस्तर पहुंचते हैं.