देवास (Dewas) जिला मुख्यालय से करीब 130 किमी. की दूरी पर पुंजापुरा फॉरेस्ट रेंज (Punjapura Forest Range) में कावड़िया पहाड़ (Kavadiya Mountain) अपनी खासियत के चलते जाना जाता है. इस पहाड़ के पत्थरों को बजाने से धातु या कोई साज जैसी मधुर आवाज सुनाई देती है. इसकी खासियत के चलते पुरातत्व विभाग (Archeology Department) के अधिकारियों (Officials) और वैज्ञानिकों (Scientists) ने 25 से ज्यादा बार इसे जांचा है देखिए NDTV की रिपोर्ट.