Neemuch News: नाच रहे बारातियों को DJ वाहन ने कुचला! दूल्हे के चाचा की मौत! | Breaking | MP | Latest

  • 4:36
  • प्रकाशित: दिसम्बर 19, 2025

Accident During Wedding Procession: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में गुरुवार देर रात एक बारात में दर्दनाक हादसा हो गया जब डीजे के धुन पर नाच रहे बारातियों को बेकाबू डीजे वाहन ने कुचल दिया. इस दुर्घटना में डीजे के धुन पर बारातियों संग नाच रहे दूल्हे के ताऊ की मौत हो गई और चार अन्य बाराती कुचले जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक हादसा तब हुआ जब शादी समारोह के दौरान बाराती झूमते-नाचते हुए लड़की के घर पहुंचे थे. घर के बाहर घराती बारातियों को स्वागत के लिए खड़े थे. सबकुछ सामान्य था, लेकिन तभी ढलान पर खड़ा एक DJ साउंड वाहन बेकाबू होकर बारातियों की भीड़ में जा घुसा और कुचले जाने से 45 वर्षीय बापूलाल मेघवाल मौत हो गई.

संबंधित वीडियो