बांग्लादेश में पिछले साल पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ हिंसक आंदोलन का बिगुल बजाने वाले विरोधी नेता उस्मान हादी की गुरुवार को सिंगापुर में मौत हो गई. युवा नेता उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में गुरुवार देर रात हिंसा भड़क गई है और प्रदर्शनकारी उग्र हो गए हैं. हादी की मौत के बाद इंकलाब मंच के प्रदर्शनकारियों ने ढाका में बांग्लादेशी अखबार प्रोथोम आलो (Prothom Alo) और डेली स्टार की बिल्डिंग पर हमला किया और तोड़फोड़ की. इसके अलावा बांग्लादेश के अलग-अलग हिस्सों में भी बड़े हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.