Indore Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक बंद घर में पति और पत्नी का शव मिलन से सनसनी फैल गई. दोनों के शव कई दिन पुराने बताए जा रहे हैं. घर का मुख्य दरवाजा अंदर से ही बंद था. पति की पहचान कन्हैयालाल बरनवाल (46) और पत्नी स्मृति बरनवाल (42) के रूप में हुई है. मामला लसुड़िया थाना क्षेत्र के सेटेलाइट जंक्शन का है. यह दंपती 2016 में यहां पर रहने आया था. 4 माह पहले ही पति को लकवा लगा था, जिसके बाद से वह बिस्तर पर था. घटना का खुलासा तब हुआ, जब पड़ोसियों को मकान से बदबू आने लगी. फिर पुलिस को तुरंत सूचना दी गई.