मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहा। भोपाल, इंदौर, शाजापुर, सिवनी और मंदसौर जिलों में शीतलहर का व्यापक प्रभाव देखा गया। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान मंदसौर में 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शाजापुर के गिरवर में यह 3.8 डिग्री और राजगढ़ में 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा।