मध्य प्रदेश के बीजेपी मंत्री कुंवर विजय शाह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने लाडली बहनों पर विवादित बयान दे दिया. रतलाम में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि “सरकार अगर करोड़ों रुपये दे रही है, तो लाडली बहनों को मुख्यमंत्री का सम्मान करने आना चाहिए और जो नहीं आएंगी, उनकी जांच पेंडिंग कर दी जाएगी.” बयान सामने आते ही विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस ने इसे संविधान के खिलाफ बताते हुए सवाल उठाया कि क्या योजनाओं के लाभ के बदले समर्थन मांगा जा रहा है? विवाद बढ़ने पर विजय शाह ने सफाई दी और मीडिया पर शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया. लेकिन विरोध लगातार जारी है. अब महिला कांग्रेस ने भोपाल में हल्ला बोल दिया.