Naxal Encounter: 200 जवानों के चक्रव्यूह में फंसे 25 से 30 नक्सली, फायरिंग | Naxal | Bijapur News

  • 6:04
  • प्रकाशित: दिसम्बर 19, 2025

 

Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ चल रही है. जवानों ने नक्सलियों की मौजूदगी वाले इलाके को घेर लिया है. बताया जा रहा है कि आज फिर से बड़े नक्सली ढेर हो सकते हैं. दरअसल जिले के भैरमगढ़ - इन्द्रावती क्षेत्र के जंगल पहाड़ों में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन लांच किया. बीजापुर से डीआरजी की टीम इलाके में निकली.सर्च अभियान के दौरान आज सुबह से ही बीजापुर DRG की टीम और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है. पुलिस अफसरों ने भी इसकी पुष्टि की है. अफसरों ने बताया कि जवानों की टीम अभी जंगल में ही है. मुठभेड़ चल रही है. अभियान पूर्ण होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी.

संबंधित वीडियो