सिंगरौली (Singrauli) नगर निगम आयुक्त (Municipal Corporation Commissioner) की खुली पीड़ा. सदन में भावुक होकर बोले डीके शर्मा (DK Sharma) –“मेरा विभाग मेरे कंट्रोल में नहीं, मीटिंग की बातें सोशल मीडिया पर लीकहोती हैं, अधिकारी मेरी नहीं सुनते!” नगर निगम में बढ़ती अंदरूनी राजनीति और भ्रष्टाचार से तंग आकर आयुक्त ने यह सारी बातें कही है.