मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मां नर्मदा के वाहन मगरमच्छ को बसाने के लिए एक और कदम आगे बढ़ा दिया है. सीएम ने गुरुवार को खंडवा में इंदिरा सागर बांध के बैकवॉटर में छह मगरमच्छ छोड़े हैं, जिनमें दो मादा और चार मेल मगरमच्छ शामिल हैं. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि यह ओंकारेश्वर नेशनल पार्क की शुरुआत है. सीएम ने कहा कि जल्दी ही ओंकारेश्वर नेशनल पार्क की घोषणा के साथ यहां का काम शुरू हो जाएगा. वहीं, पिछले साल ही मुख्यमंत्री ने पिछले साल चंबल नदी में घड़ियाल छोड़े थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी प्रकार के वन्यजीवों के संरक्षण का अभियान चल रहा है.