बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी धुआंधार रैलियों में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. आज मुजफ्फरपुर और छपरा में पीएम मोदी ने विपक्ष द्वारा उठाए गए हर सवाल का चुन-चुनकर जवाब दिया. पीएम मोदी ने राहुल गांधी के 'छठी मैया' वाले बयान पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद छठी मैया का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी के 'नाच लो' वाले बयान को भी आड़े हाथों लिया.