Sheopur Farmer Suicide Case : किसान की मौत पर Politics क्यों ?

  • 9:20
  • प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2025

श्योपुर (Sheopur) जिले में बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद होने के बाद किसान कैलाश मीणा की आत्महत्या का मामला अब गरमा गया है. किसान की मौत के बाद परिजनों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शव रखकर करीब 12 घंटे तक लंबा प्रदर्शन किया और 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की. प्रशासन ने हस्तक्षेप करते हुए कलेक्टर अर्पित वर्मा को मौके पर भेजा, जिन्होंने परिजनों को 2 लाख रुपये का तत्काल चेक सौंपा. इसके साथ ही, राज्य सरकार को 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और मृतक के बेटे को संविदा नौकरी देने का प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया गया है. परिजनों का बिजली बिल और केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) कर्ज माफ करने का भी आश्वासन दिया गया, जिसके बाद परिजनों ने धरना खत्म कर शव का अंतिम संस्कार किया. 

संबंधित वीडियो