Chhindwada Cough Syrup Death: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 5 माह की एक बच्ची की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. बिछुआ की रहने वाली बच्ची रोही मिनोटे की सर्दी और बुखार के बाद संदिग्ध मौत हुई है. बच्ची के परिजनों ने उसे मेडिकल स्टोर से खरीदी गई आयुर्वेदिक कफ सिरप पिलाई थी, जिसके बाद उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. बच्ची की मौत ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.