इंदौर (Indore) में खाद्य विभाग (Food Department) ने मिलावटखोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो बड़े ठिकानों पर छापा मारा है. पहली कार्रवाई पालदा इलाके में श्रीराम मिल्क डेयरी पर की गई, जहाँ से 3400 किलो मिलावटी घी जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 17 लाख रुपये है. जांच में मदर चॉइस और मदर मिल्क क्रीम जैसे ब्रांडों के नाम पर पैकिंग और नकली फैट का इस्तेमाल पाया गया, जिसके बाद डेयरी को सील कर दिया गया.