मुड़ना नदी, जो कभी शहडोल की जीवनदायिनी हुआ करती थी, आज प्रदूषण और अतिक्रमण के चलते एक गंदे नाले में तब्दील हो गई है. नदी की साफ-सफाई को लेकर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. शहर का गंदा पानी नदी में गिर रहा है, जिससे नदी का पानी काला और कीचड़युक्त हो गया है नदी के किनारे अतिक्रमण के कारण इसका स्वरूप सिकुड़ गया है.