Raipur : WRS Dussehra Ground में 101 feet ऊचें रावण का होगा दहन

  • 6:49
  • प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2024

रायपुर (Raipur) : दशहरा (Dussehra) के दिन रायपुर के डब्ल्यूआरएस मैदान (WRS Grounds) में विशाल रावण ( Ravana) दहन किया जाएगा. इस दौरान कुंभकरण (Kumbhakaran) और मेघनाथ (Meghnath) का भी दहन होगा. इसे बनाने की तैयारी जोरों पर है. कारीगर दिन रात मेहनत करके रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले बना रहे हैं. बांस बल्ली सहित अन्य सामग्रियों से पुतले बनाए जा रहे हैं. हालांकि इसमें थोड़ी परेशानी भी आ रही है, क्योंकि काम देरी से शुरू किया गया है. साथ ही बांस बल्ली की भी कमी है.

संबंधित वीडियो