MP News: इंदौर के खजराना थाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी और युवक आपस में विवाद करते हुए नजर आ रहे हैं. पूरी घटना रविवार रात की है, जब एक कार में युवक-युवतियों की चेकिंग के दौरान दो युवक नशे में पाए गए. इसके बाद पुलिस ने उनसे थाने चलने को कहा. इसपर युवकों ने पुलिस से युवतियों को घर भेजने की मांग की लेकिन महिला पुलिसकर्मी मौजूद न होने के बावजूद सभी को थाने भेज दिया गया. #IndorePolice #KhajranaPoliceStation #MadhyaPradeshNews #PoliceControversy #ViralVideo #SocialMedia #IndianPolice #LawAndOrder #MPNews