CM Mohan Yadav : राज्य सरकार मध्यप्रदेश में 10 लाख शहरी पीएम आवास बनाएगी. ज्यादातर आवास मल्टी स्टोरी में होंगे. पहली बार होगा कि मल्टी स्टोरी के आवास भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर जैसे बड़ों के अलावा जिला व तहसील स्तर पर बनाए जाएंगे. 50 हजार करोड़ से चार साल में निर्माण पूरा होगा. उन्होंने कहा कि शराब की जगह दूध की दुकानें खोली जानी चाहिए. #cmmohanyadav #mpnews #liquidity #liquorsales #milk #bhopalnews