MP News: सिटी ऑफ म्यूजिक (City of Music) यानी प्रदेश की संगीतधानी ग्वालियर में यूनेस्को की टीम सोमवार को पहुंची। यूनेस्को के रीजनल साउथ एशिया ऑफिस के डायरेक्टर टिम कर्टिस और उनकी टीम ने शहर में संगीत विरासत से जुड़ी जगहों का भ्रमण किया। उन्होंने पद्म विभूषण सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान के जीवाजीगंज स्तिथ सरोद घर का भी जायजा लिया. #GwaliorCityOfMusic #UNESCOCityOfMusic #MadhyaPradeshTourism #GwaliorGharana #IndianClassicalMusic #UNESCORecognition #MusicHeritage #GwaliorNews #MPNews #IndianMusic #CulturalHeritage