MP Tiger Reserve: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) के पास मुकुंदपुर में दुनिया की एकमात्र व्हाइट टाइगर सफारी बनाई गई है, जिसका नाम दुनिया को पहला सफेद बाघ देने वाले महाराजा मार्तंड सिंह के नाम से महाराजा मार्तंड सिंह व्हाइट टाइगर सफारी (Maharaja Martand Singh White Tiger Safari) रखा गया है. अब गोविंदगढ़ में व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर बनाया जा रहा है. #MPTigerReserve #WhiteTigerSafari #MaharajaMartandSinghWhiteTigerSafari #Rewa #MadhyaPradeshTourism #WildlifeConservation #TigerConservation #WhiteTigerBreedingCentre #Govindgarh #WildlifeTourism #IndianWildlife #TigerReservesInIndia