छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज 3 मार्च को छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया है. इसमें प्रदेश के सभी वर्गों को ध्यान में ऱखते हुए सौगातों का पिटारा खोला है. आइए जानते हैं, इस बार के बजट में किस वर्ग को क्या मिला है ? प्रदेश के बजट को लेकर इस बार सभी की वर्गों के लोगों की निगाहें टिकी हुई थीं. विष्णु सरकार ने इस बार भी सभी वर्गों का ध्यान रखकर बजट बनाया है. जिसे वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश कर दिया है. वित्त मंत्री ने कहा था कि इस बार का बजट सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है.