NEET UG 2024: NEET Exam में गड़बड़झाला! क्या बोले जबलपुर के छात्र?

NEET UG 2024: परीक्षा में पास-पास बैठे और सब पास हो गए. पास ही नहीं हुए अव्वल आ गए. आगे कुछ बताने से पहले हम साफ कर दें कि हम बच्चों की मेरिट पर कतई सवाल नहीं उठा रहे. लेकिन NEET के नतीजों में कुछ बातें ऐसी सामने आई हैं, जिनपर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल कुछ रोल नंबर के आगे-पीछे वाले 10 से अधिक स्टूडेंट्स NEET के रिजल्ट की टॉपर सूची में हैं. हम फिर से कह रहे हैं कि ऐसा होना असंभव नहीं है. लेकिन जिस एग्जाम में 24 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा दे रहे हों. उनमें 500 के रोल नंबर के अंतर वाले 10 या इससे अधिक स्टूडेंट्स टॉपर्स की लिस्ट में हों तो सवाल पूछना लाजिमी है.

संबंधित वीडियो