52 किलो सोना, 11 करोड़ कैश, प्यारेलाल के पास सौरभ के सारे राज

  • 4:06
  • प्रकाशित: अप्रैल 19, 2025

Saurabh Sharma Case: नर्मदापुरम आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा मामले में एक नाम चार्जशीट में सामने आया प्यारेलाल केवट का. प्यारेलाल केवट वो शख्स है जो सौरभ शर्मा की इनोवा कार जिसमें 52 किलो सोना और 11 करोड़ नगद थे उस को एक फार्म हाउस तक लेकर गया, लेकिन इस घटना के बाद से वह लापता है. जांच एजेंसियां प्यारेलाल की तलाश में है लेकिन प्यारेलाल का अब तक चार महीने बाद भी कोई सुराग जांच एजेंसियों को नही मिला. प्यारेलाल सौरभ शर्मा का ड्राइवर था. #SaurabhSharmaCase #MissingPerson #NarmadapuramPolice #GoldAndCashScandal #InvestigationOngoing #RTOConstableScam

संबंधित वीडियो