Diarrhea Outbreak In Bilaspur : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के वार्ड नंबर 13 और 16 विष्णु नगर में उल्टी दस्त से सैकड़ों लोग बीमार हो चुके हैं. डायरिया के संक्रमण के बारे में स्वास्थ्य विभाग को बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी. जब तक यह जानकारी मीडिया के माध्यम से प्रशासन तक पहुंचाई गई तो, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत सक्रिय हुई. वहीं, नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच कर सर्वे का काम किया. लोगों से बात-चीत की. पीड़ितों को दवाइयां दी गई. हालांकि, जिले में जहां एक ओर इन दिनों लोग गर्मी से परेशान हैं. ऐसे में डायरिया के बढ़ते प्रकोप की वजह से दोहरी मार का सामना करना पड़ा रहा है. #DiarrheaOutbreak #BilaspurHealthCrisis #WaterborneDisease #CGHealthDepartment #PublicHealth #DiseaseOutbreak #BilaspurNews #ChhattisgarhHealth #WaterSanitation #HealthEmergency