700 करोड़ से बढ़ेगी MP के इस मेडिकल कॉलेज की चमक, खाली पदों पर जल्द होगी भर्ती

  • 1:21
  • प्रकाशित: अप्रैल 19, 2025

Medical College : मध्य प्रदेश (MP) सरकार ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज (GRMC) को एक बड़ी सौगात दे रही है. शनिवार को डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ग्वालियर के दौरे पर रहे. गजराराजा मेडिकल कॉलेज की साधारण सभा की बैठक में शामिल हुए. इस बीच डिप्टी सीएम ने कई बड़ी सौगात दी. लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने GRMC समूह के जयारोग्य अस्पताल, कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी विभाग में पदों की स्वीकृति और अस्पताल भवन के नवीनकरण करने के आदेश दिए. इस बीच मीडिया से भी डिप्टी सीएम ने मेडिकल कॉलेज के विकास कार्यों को लेकर जानकारी दी. #GwaliorMedicalCollege #GRMCBoost #MadhyaPradeshHealth #MedicalInfrastructure #HealthcareInMP #GwaliorHealthSector #MedicalEducation #HealthcareDevelopment #NewBeginnings #MedicalFacilities

संबंधित वीडियो